Ramgarh : जरीना खातून संग्रहालय संचालित प्रोजेक्ट कलमकार के अंतर्गत इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज रामगढ़ सब चैप्टर के सहयोग से मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के कवियों व उर्दू शायरों ने अपनी प्रस्तुति दी. मौलाना हबीबुल्लाह की याद में ग़जलें और नज्में पढ़ी गईं. जिससे माहौल रूहानी और भावपूर्ण हो उठा. वहीं, मौलाना के लिखे गजलों व नज्मों का भी पाठ हुआ.
कार्यक्रम में मौजूद जरीना खातून संग्रहालय के निदेशक फैयाज अहमद ने कहा कि मासिक कवि गोष्ठी का उद्देश्य न केवल नई पीढ़ी में कविता के प्रति रुचि जगाना है, बल्कि क्षेत्र की साहित्यिक विरासत को जीवित रखना भी है. कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि खिराज-ए-हबीब के माध्यम से हम स्मृति और सृजन दोनों को साथ लेकर चल रहे हैं. चितरपुर व आसपास के क्षेत्रों से आए कवि, शिक्षक एवं कविता प्रेमियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामय बना दिया. कवियों ने कलाम पेश कर महफिल को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सनाउल्लाह सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment