Search

रामगढ़ पुलिस ने ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

एक साथी फरार

Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने सोमवार को एक अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. अवर निरीक्षक सोनू कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिबू कॉलोनी कैंटोनमेंट न्यू क्वार्टर में छापेमारी कर 25 वर्षीय आकाश राम को गिरफ्तार किया.

9mm का ऑटोमेटिक पिस्टल जब्त

पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोडेड 9mm ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया. वहीं उसका एक साथी बंटी कुमार मौके से फरार हो गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जब्त पिस्टल  वर्ष 2020 में लालपुर रांची में हत्याकांड में प्रयोग किया गया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक 9mm का ऑटोमेटिक पिस्टल सहित मैगजीन में एक जिंदा कारतूस लोडेड बरामद किया है.

बता दें कि फिलहाल पुलिस पूछताछ कर इस आरोपी के आपराधिक इतिहास की छानबीन में जुटी है ताकि आगे कुछ जानकारी हासिल किया जा सके. इस छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार साहू, सिद्धांत, श्यामनंदन सिंह और हवलदार रामेश्वर राम सहित कई पुलिस बल के जवान थे.

 

[wpse_comments_template]

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp