Ramgarh: रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को अपहरण की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. सभी अपराधी गोला के बंदा भेड़ा नदी के किनारे श्मशान घाट के पास लूट, डकैती, फिरौती और अपहरण की योजना बनाने में लगे थे. पुलिस ने इन्हें अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि अंधेरे का फायदा उठा कर दो अपराधी भागने में सफल रहे.
देखें वीडियो-
इसे भी पढ़ें- क्या मोदी-शाह कमजोर पड़ रहे! यूपी, कर्नाटक, गुजरात, त्रिपुरा व गोवा के हाल यही बता रहे
148000 रुपए बरामद
बताया जाता है कि गोला थाना क्षेत्र से गेल कंपनी के मुंसी की अपहरण में ये चारो अपराधी शामिल रहे थे. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक टांगी, एक भुजाली, दो बाइक और 148000 रुपए भी बरामद किये. पुलिस अब तक इस केस में 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस कांड में शामिल सभी अपराधी एक संगठित अपहरण गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देते हैं. इनका मुख्य कार्य क्षेत्र में होने वाले सरकार के निर्माण कार्य मे लगे कंपनी और ठेकेदार के स्टाफ का अपहरण कर फिरौती वसूलना था.
इसे भी पढ़ें- रांची : नामकुम में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, गांव के ही युवक पर आरोप
गेल कंपनी के सुरक्षाकर्मी का अपहरण किया था
पुलिस ने कहा कि इस गिरोह द्वारा इस क्षेत्र में तीन घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें हाल में ही गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत गेल कंपनी के सुरक्षाकर्मी का अपहरण और बोकारो के महुवा ताड़ थाना क्षेत्र में कार्यरत रजरप्पा पुल में लगे नाइट गार्ड का अपहरण की घटना भी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों में जागो मांझी, हुकूमनाथ मांझी, बहराम उर्फ डुमका मांझी और बबलू मांझी शामिल है. सभी गोला के बंदा ग्राम के निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची में केवल कागजों पर लागू है ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ स्कीम, बाहरी लाभुकों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न
[wpse_comments_template]