Search

रामगढ़ः जागरूकता से एड्स से बचाव संभवः सिविल सर्जन

Ramgarh : रामगढ़ जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, डीटीओ, नोडल पदाधिकारी डॉ स्वराज, डॉ उदय श्रीवास्ताव, डॉ विवेक कुमार शरीक हुए. सिविल सर्जन ने कहा कि जागरूकता से एड्स से बचाव संभव है. बीमारी के फैलने के चार मुख्य कारण हैं. असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का प्रयोग, संक्रमित मां से होने वाला बच्चा व संक्रमित खून से बीमारी फैलने का खतरा रहता है.


सिविल सर्जन ने बताया कि सारी गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच  VHSND स्तर पर होनी है. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी CHO अपने-अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भवती महिलाओं, टीबी मरीजों व अन्य रोगों से ग्रसित लोगों का प्राथमिकता से शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग करें. कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी सहिआ व स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकालकर लोगों के एड्स के बचाव के प्रति जागरूक किया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp