Search

14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होगा बड़ा प्रदर्शन : अलका लांबा

Ranchi : कांग्रेस भवन में आज महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने प्रेस वार्ता की और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. इससे पहले संगठन में बदलाव के तहत रामा खलखो ने कांग्रेस महिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. 

 

प्रेस वार्ता में अलका लांबा ने कहा कि केंद्र की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन तेज होगा. उन्होंने SIR मुद्दे पर कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें देशभर से कार्यकर्ता जुटेंगे.

 

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतें या हारें, लेकिन SIR का विरोध जारी रहेगा क्योंकि यह संविधान विरोधी है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि SIR के दबाव में BLO परेशान हैं और केंद्र सरकार अपने हिसाब से मतदाता सूची तैयार कर रही है. उन्होंने महिला कांग्रेस को बूथ स्तर पर और मजबूत करने का टास्क भी दिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

इधर संगठन सृजन अभियान के तहत बूथ स्तर पर प्रतिनिधियों की नियुक्ति जारी है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि 15 दिसंबर तक सभी बूथों पर बीएलए नियुक्त करने का निर्देश जिला अध्यक्षों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत प्रखंड और पंचायत स्तर पर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और बीएलए नियुक्ति का काम तेज गति में चल रहा है.

 

खिजरी विधानसभा क्षेत्र के अनगड़ा के 16 पंचायत, नामकुम के 22 पंचायत और नगड़ी के तीन पंचायतों के कुल 630 पंचायत पदाधिकारी और बीएलए का सम्मेलन 4 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे नामकुम प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित लपंग टोली में आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद शामिल रहेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp