Ranchi : शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. शहर में मुख्य मार्ग मेन रोड, कचहरी रोड, सुजाता रोड समेत अन्य मार्गों पर कार्रवाई हो रही है. अवैध पार्किंग पर तुरंत चालान काट दिए जाते है.
फुटपाथ मार्ग पर दुकान, झुग्गी झोपड़ी, फास्ट फूड, चाय दुकान, छोला भटूरा समेत छोटे साग-सब्जी की दुकान को हटाए जाते है. लेकिन संत जेवियर कॉलेज के सामने पार्किंग पर प्रशासन सुस्त दिख रही है.
झुग्गी झोपड़ी और फास्ट फूड तक में सिमट कर रह गई प्रशासन
लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए कई ठोस पहल किए है. इसके लिए हजारों दुकानदारों को वेंडर मार्केट उपलब्ध कराए गए है. फिर भी रांची में जाम आम बात हो गई है. संत जेवियर कॉलेज गेट के सामने अवैध पार्किंग चल रहा है. विद्यार्थी फुटपाथ पर पार्किंग बना दिए है.
अपने गाड़ी को रोड पर खड़ा कर क्लास करने चले जाते है. लेकिन नगर निगम इन पार्किंग पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. पार्किंग की वजह से हर दिन जाम लग जाता है. मिशन चौक से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक गाड़िया रेंगते हुए चलते है. पांच मिनट का सफर में लग जाता है आधा घंटा.
स्कूल छुट्टी के समय सबसे ज्यादा जाम
जब एक साथ स्कूल और कॉलेज की छुट्टी होती है. उस दौरान विद्यार्थियों के अवैध पार्किंग की वजह से रोड पूरी तरह से संकीर्ण हो जाता है. लोगों का पैदल चलना मुस्किल हो जाता है. ऑटो वाले भी रोड पर ऑटो खड़ा करते है. पैसेंजर बैठाते है. इसकी वजह से भी जाम लग जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment