Ramgarh : राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में चितरपुर प्रखंड के छोटकीपोना निवासी पत्रकार संजय नायक के पुत्र प्रिंस नायक ने कांस्य पदक जीतकर रामगढ़ जिला सहित पूरे झारखंड का नाम रौशन किया है. प्रिंस की इस उपलब्धि पर मंगलवार को छोटकीपोना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पुन्नू राम नायक, प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरू, धनेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता डॉ. राजेंद्र कुमार, समाजसेवी पवन कुमार दांगी, प्रो रिझु नायक ने प्रिंस नायक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
पुन्नूराम नायक ने कहा कि प्रिंस नायक ने वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर छोटकीपोना सहित पूरे झारखंड का नाम रौशन किया है. अगर सरकार ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करे, तो वे अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सकेंगे. प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरू ने कहा कि छोटे से गांव से निकलकर जब बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराते हैं, तो माता-पिता के साथ पूरा क्षेत्र गौरवान्वित होता है. हमें विश्वास है कि प्रिंस नायक आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे.
समारोह में पीसीआर कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र सिंह भाटिया, वुशु कोच गौरी शंकर महतो, श्रवण कुमार, उमेश सिंह, महानंद महतो, प्रदीप कुमार, अशोक राम बेदिया, दिवाकर नायक, मलेश्वर नायक, देवधारी करमाली, राजेश, बढ़न राम दांगी, मोतीलाल राम, रितेश नायक, ज्ञानी नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment