चितरपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के बोरोविंग पंचायत भवन में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन रामगढ़ विधायक ममता देवी ने किया. मौरे पर सीओ दीपक मिंज, मुखिया बसंती देवी व झामुमो नेता चित्रगुप्त महतो मौजूद रहे. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है. इसी को लेकर यह शिविर लगाया गया है. इसके माध्यम से सरकार आपके द्वार तक पहुंच कर योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है.
बीडीओ सह सीओ दीपक मिंज ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने जरूरतमंद लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक कुमार विवेक सिंह ने किया.
स्टॉलों में पर लोगों ने दिए आवेदन
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए. सामाजिक सुरक्षा, लगान रसीद, आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा, अबुआ आवास, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार, कृषि, कौशल विकास, शिवा प्रोटेक्शन फोर्स, जेएसएलपीएस, खाद्य आपूर्ति, समेकित बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, पशुपालन सहित अन्य विभागों के स्टॉलों पर लोगों ने योजनाओं से संबंधित आवेदन दिये. मौके पर बीपीओ नितिन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चित्रा सिंह मुंडा, पंचायत सेवक अजय मरांडी, बीपीआरओ बिनोद करमाली, बिनोद कुमार, मो.इरशाद, एकरामूल हक, राजकपूर राम, युगेश महतो सहित कई मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment