Search

रामगढ़ : सांसद प्रतिनिधि का जनता दरबार, शिकायतों का हुआ त्वरित समाधान

Ramgarh :   जनता की समस्याओं को सीधे सुनने और उनका तात्कालिक समाधान करने के उद्देश्य से भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने अपने कार्यालय में 28वां जनता दरबार आयोजित किया.

 

सभी की शिकायतों को सुन किया त्वरित समाधान

जनता दरबार में सुबह से ही लोग अपने-अपने आवेदन और शिकायतें लेकर पहुंचे. धनंजय कुमार पुटूस ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन कर तात्कालिक कार्रवाई का निर्देश दिया.

 

जनता दरबार में लोगों ने उठाया ये मुद्दा

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिन समस्याओं को लोगों ने उठाया उनमें नौकरी के नाम पर हो रही ठगी और दलाली, बिजली कटौती और अत्यधिक बिल की समस्या, नगर परिषद से संबंधित अव्यवस्थाएं, थाना स्तर पर हो रही लापरवाहियां और  राशन कार्ड से जुड़ी गंभीर दिक्कतें शामिल थीं. 

 

जनता की समस्या मेरा निजी मुद्दा है : धनंजय पुटूस

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि  जनता की समस्या मेरा निजी मुद्दा है. किसी भी विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता की लड़ाई जनता के बीच से ही लड़ूंगा और हर समस्या को हल कराना मेरी जिम्मेदारी है. 

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा का संकल्प केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता के बीच रहकर उनके हक की लड़ाई लड़ना है. जनता दरबार एक माध्यम है, जिससे आम जनता अपनी बात सीधे प्रतिनिधि तक पहुंचा सके. 

 

हर सप्ताह लगेगा जनता दरबार

धनंजय पुटूस ने यह भी घोषणा की कि हर सप्ताह जनता दरबार आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके. उन्होंने जनता से अपील की कि वे बेझिझक अपनी बात रखें, समाधान के लिए दरवाजे हर समय खुले हैं. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp