Search

रामगढ़ : कुड़मी आंदोलन के खिलाफ आदिवासी समाज का विरोध मार्च 24 को, 22 को बाइक रैली

Ramgarh :  बरकाकाना स्थित सीसीएल मैदान नया नगर में आदिवासी सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता गोविंद बेदिया ने की और संचालन पंचदेव करमाली ने किया. 

 

बैठक में सर्वसम्मति से कुर्मी/कुड़मीय/महतो को ST में शामिल किए जाने की मांग का विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि कुड़मी आंदोलन के खिलाफ 22 सितंबर को रामगढ़ में बाइक रैली निकाली जाएगी.

 

वहीं 24 सितंबर को आदिवासी समाज जिला स्तरीय विरोध मार्च निकालेगा.  जिले के सभी प्रखंडों और गांवों से आदिवासी समाज के लोग रामगढ़ के सिद्धू-कान्हु मैदान में एकत्रित होंगे. वहां से रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला जाएगा.

 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोविंद बेदिया ने कहा कि इस दिन लगभग 50,000 आदिवासी समाज के लोग एमटी ग्राउंड, रामगढ़ में जुटेंगे और अपना विरोध जताएंगे. 

 

राजनीतिक और सामाजिक बहिष्कार की घोषणा

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले लोकसभा, विधानसभा, नगर परिषद और पंचायत चुनावों में आदिवासी समाज कुर्मी, कुड़मी, महतो समुदाय के किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देगा और उनका बहिष्कार किया जाएगा. 

साथ ही यह भी घोषणा की गई कि क्षेत्र में आयोजित किसी भी त्योहार या सामाजिक कार्यक्रम में इन समुदायों के लोगों को मुख्य अथिति या अतिथि नहीं बनाया जाएगा. 

 

कुड़मी समाज आदिवासियों के अधिकारों पर कब्जा करना चाहता : पंचदेव

आदिवासी छात्र संघ के नेता पंचदेव करमाली ने कहा कि कुड़मी समाज आदिवासी समाज से पूरी तरह भिन्न है. वे आदिवासियों की जमीन, आरक्षण, नौकरियों और राजनीतिक अधिकारों पर कब्जा करने की मंशा से एसटी दर्जा पाना चाहते हैं. हम इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे. 

 

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में गोविंद बेदिया, पंचदेव करमाली, रमण बेदिया, गंगाधर बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, तुफान उरांव, श्याम करमाली, राजू बेदिया, दिलीप उरांव, संतोष बेदिया, रामेश्वर बेदिया, सुनील मुंडा, गीता देवी, बिनोद उरांव, किशुन मुंडा, जीतेंद्र मुंडा, विवेक उरांव, जतरु उरांव, संजय करमाली, संतोष करमाली समेत कई अन्य लोग बैठक में मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp