Search

रामगढ़: दिव्यांगजनों के लिए 'पर्पल फेयर' 14 को, तैयारी पूरी

Ramgarh : टाउन हॉल में 14 दिसंबर को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से ‘पर्पल फेयर’ का आयोजन किया जाएगा. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत पर्पल फेयर के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. 

 

मौके पर उपस्थित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र, रांची के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने बताया कि झारखंड के दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने एवं उनकी प्रतिभा में निखार लाने के मकसद से रामगढ़ जिला में पर्पल फेयर का आयोजन किया जा रहा है. 

 

उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम, सहायक उपकरणों का वितरण, सरकारी योजनाओं का प्रदर्शनी, दिव्यांग कला गैलरी, प्रतिभा प्रदर्शन एवं खुला मंच, संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी, दिव्यांग उद्यमियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने कहा कि पर्पल फेयर के दौरान यूडीआईडी कार्ड की रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. 

 

उन्होंने बताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जयसवाल, विशिष्ट अतिथि बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी, राज्य निशक्तता आयुक्त अभय नंदन अंबष्ट एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु कुमारी खलखो उपस्थित रहेंगे.

 

मौके पर पुनर्वास अधिकारी बसंत कुमार प्रधान, संतोष समानतारा, मनीष राज, सुदीप चक्रवर्ती, रिसोर्स टीचर पॉवेल कुमार, मो अतहर अली, मो अलाउद्दीन अंसारी, गुड़िया कुमारी गुप्ता, अंजली कुमारी, शंकर महतो, सुदामा महतो, सुनील कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp