Search

रामगढ़ : बरकाकाना स्टेशन चौक पर रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान, मची अफरा-तफरी

Ramgarh :   रेलवे प्रशासन ने बुधवार को बरकाकाना स्टेशन चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत हनुमान मंदिर से लेकर फुटबॉल मैदान तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.

बताया जाता है कि इससे पूर्व रेलवे प्रशासन ने लगभग 75 दुकानदारों और मकान मालिकों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर निर्धारित समय सीमा के भीतर जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. नोटिस की समयावधि समाप्त होने के बाद रेलवे ने बुधवार की सुबह से कार्रवाई शुरू की.

 

अभियान के दौरान रेलवे प्रशासन  लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट कर रहा है कि कि एक घंटे के भीतर सभी लोग अपनी दुकानों एवं मकानों से सामान हटा लें. इसके बाद दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला और लोग स्वयं ही अपना सामान हटाने में जुट गए. 

 

अतिक्रमण हटाओ अभियान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मौके पर रेल प्रशासन के अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp