Ramgarh : सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के नए महाप्रबंधक के रूप में राजीव सिंह ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. वे इससे पूर्व सीसीएल मुख्यालय, रांची में महाप्रबंधक (संचालन) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. राजीव सिंह का माइनिंग क्षेत्र में करीब 37 वर्षों का अनुभव है. उन्होंने आईआईटी धनबाद से माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वर्ष 1988 में कोल इंडिया में अपने करियर की शुरुआत की.
अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने सीसीएल और एनसीएल में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. वे पहले अरगड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक व महाप्रबंधक (सीएमसी) के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. रजरप्पा क्षेत्र में कार्यभार संभालने के बाद राजीव सिंह ने कहा कि उत्पादन में वृद्धि, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण व कर्मचारियों का कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि टीम वर्क और आधुनिक प्रबंधन पद्धतियों के माध्यम से रजरप्पा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे. ज्ञात हो कि सीसीएल रजरप्पा के पूर्व महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद का स्थानांतरण सीसीएल चरही क्षेत्र में हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment