Search

रामगढ़: सड़क दुर्घटना में मौत पर मिलेगी 2 लाख की राशि, घायल को 50 हजार

Ramgarh: जिला परिवहन कार्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत हिट एंड रन मुआवजा योजना को लेकर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मोटर वाहन निरीक्षक मोनू मृणाल एवं विपुल उरांव की मौजूदगी में लोगों को ‘हिट एंड रन मुआवजा योजना’ के बारे में बताया गया.

 

‘हिट एंड रन मुआवजा योजना’ का उद्देश्य

काउंसलिंग के दौरान बताया गया कि सड़क दुर्घटना में ‘हिट एंड रन’ की स्थिति में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए तथा मृत्यु की स्थिति में पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य दुर्घटना पीड़ितों एवं उनके परिजनों को तुरंत राहत प्रदान करना है.

 

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज 

योजना का लाभ लेने के लिए मोटर वाहन निरीक्षक ने लोगों को आवेदन की प्रक्रिया समझाई. साथ ही उन्होंने आवेदन के लिए जरूरी कागजात के बारे में बताया. आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे एफ.आई.आर., मेडिकल रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट (मृत्यु की स्थिति में), आधार कार्ड एवं बैंक खाते की जानकारी से संबंधित प्रक्रिया के बारे में समझाया. साथ ही यह भी बताया गया कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन जमा कराकर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

 

गोल्डेन आवर का महत्व

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित की सहायता करने तथा “स्वर्णिम घंटा” (Golden Hour) के महत्व को समझते हुए घायल व्यक्ति को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की गई.

यह काउंसलिंग कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक लोग हिट एंड रन मुआवजा योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp