Search

रामगढ़ः बीएड कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में बांटे गए पौधे

Ramgarh : चितरपुर प्रखण्ड के सुकरीगढ़ा लारी स्थित डॉ एस राधाकृष्णन बीएड कॉलेज में गुरुवार को एनएसएस इकाई की ओर से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर ने शिक्षकों, कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं के बीच पौधे का वितरण किया. उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित भी किया. सचिव ने कहा कि हम सभी को अपने आसपास पौधा लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए.


कार्यक्रम में लोगों के बीच आम, आंवला, कटहल, जामुन, बहुगुणी, बेल सहित अन्य फलदार व औषधीय पौधे वितरित किए गए. सारोह में प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार उपाध्याय, सहायक प्राध्यापक मो. परवेज अखतर, सुप्रिया बर्मन, बाबूचन्द प्रसाद, सुलेखा कुमारी, शिक्षकेतर कर्मचारी श्रेया गुप्ता, दीप्ति लकड़ा, पवन कुमार, पंकज करमाली, वायरलेस मुण्डा, उमेश कुमार, निर्मल महतो, कपिल कुमार आदि मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp