Ramgarh : रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित मुरुबन्दा के समीप हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार चितरपुर से रामगढ़ की ओर तेज गति से जा रहे एक स्कॉर्पियो ने एक के बाद एक दो मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. जिससे मोटरसाइकिल में सवार दो लोग घायल हो गए हैं.
एक मोटरसाइकिल सवार छोटकीपोना का बताया जा रहा है. जिसे मामूली चोट लगी है. और वह उठकर अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने घर चला गया. वही, दूसरे मोटरसाइकिल में सवार जो कोठार का बताया जा रहा है. उसे गंभीर चोट लगी है.
उसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया है. इधर घटना की सूचना पाकर रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है. धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो सवार फरार हो गया.



Leave a Comment