Search

रामगढ़ः बरकाकाना में घर का लिंटर बीम गिरने से बेटे की मौत, पिता घायल

Ramgarh : रामगढ़ जिले के बरकाकाना क्षेत्र के तेलियातू गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. घर का लिंटर बीम गिरने से एक युवक आशीष कुमार ठाकुर (24 वर्ष) की मौत हो गई. इस घटना में उसके पिता महेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. चश्मदीदों ने बताया कि आशीष कुमार अपने पिता के साथ घर का काम कर रहा था. तभी अचानक लिंटर बीम उनके ऊपर गिर गया. आशीष व उसके पिता महेश ठाकुर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए रामगढ़ ले जाया जा रहा था. अस्पताल ले जाने के दौरान आशीष की मौत हो गई.


 वहीं, पिता महेश ठाकुर के दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी है. एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. अभी तक उन्हें होश नहीं आया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें गंभीर चोट लगी है. पड़ोसियों ने बताया कि आशीष ठाकुर मैकेनिकल में आईटीआई किए हुए था. वह किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था. तीन दिन पहले उसने नया जॉब के लिए टाटा कंपनी में इंटरव्यू दिया था.


 पुत्र की मौत और पिता के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. घर के इकलौते पुत्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. पिता महेश ठाकुर बरकाकाना रोड में एक छोटा सा सैलून चलाते हैं. परिजनों ने बताया कि आशिष ठाकुर का अंतिम संस्कार रविवार की सुबह बुजुर्ग जमीरा श्मशान घाट पर  किया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp