Ramgarh : रामगढ़ एसपी अजय कुमार बीते 21 दिसंबर को हुए लूटकांड की जांच के लिए विजय ज्वेलर्स पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ज्वेलर्स दुकान के संचालक विजय वर्मा से लूट के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान मौके पर एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी, भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित पुलिस बल भी मौजूद रहे.
जांच के बाद एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के समय से ही सक्रिय है और कई जगह छापेमारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा किया जाएगा और इस वारदात में शामिल अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
एसपी ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों और उसके बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ताकि किसी भी घटना का पता लगाने में पुलिस को मदद मिल सके. साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी जागरूक होकर ऐसी घटनाओं की रोकथाम में सहयोग करने की बात कही.

बता दें कि 21 दिसंबर की शाम करीब सवा सात बजे 5 अपराधियों ने विजय ज्वेलर्स पर धावा बोला था. अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान से करीब 50 किलो चांदी और 800 ग्राम सोने के गहने लूटकर फरार हो गए थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment