Search

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा निंदनीय : इरफान अंसारी

Ranchi :    बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा को लेकर झारखंड के कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदू भाइयों और बहनों के साथ अमानवीय, बर्बर और हिंसक व्यवहार किया जा रहा है. वह अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है. ऐसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज के लिए कलंक हैं.

 

इरफान अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यकों को मारा, पीटा और डराया जा रहा है. मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं मानवता को झकझोंर देने वाली हैं और हिंसा व क्रूरता का किसी भी देश, धर्म और व्यवस्था में कोई स्थान नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से ये घटनाएं उन्हें अंदर तक व्यथित और आहत करती हैं.

 

स्वास्थ्य मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा को अत्यंत गंभीरता से लिया जाए. अंसारी ने कहा कि भारत एक सशक्त राष्ट्र है और प्रधानमंत्री को विश्व एक मजबूत, निर्णायक और संवेदनशील नेता के रूप में देखता है. ऐसे में भारत को कूटनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से बांग्लादेश पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

 

डॉ इरफान अंसारी ने भारत सरकार से बिजली, व्यापार और अन्य सहयोगों की समीक्षा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अडानी पावर को सख्त निर्देश दिया जाएं कि वो बांग्लादेश को दी जाने वाली बिजली पर पुनर्विचार करे. ताकि विश्व को स्पष्ट संदेश जाए कि मानवाधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

 

इरफान अंसारी ने श्रीलंका में तमिलों पर हुए अत्याचार का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने हस्तक्षेप कर हालात संभालने का प्रयास किया था. उसी तरह आज भारत को नैतिक नेतृत्व दिखाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीति का विषय नहीं, बल्कि मानवता, आस्था और हमारे भाइयों-बहनों की सुरक्षा का सवाल है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp