Ramgarh : रजरप्पा स्थित डीएवी मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय खेलो झारखंड 2025-26 का शुभारंभ किया गया. जिसमें चितरपुर प्रखंड के 17 विद्यालयों के सैकड़ो बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ़ जिला एथलेटिक्स एशोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकार चितरपुर मो इंशाअल्लाह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद में बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है. उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी रामगढ़ स्थित सिद्धो-कान्हू मैदान में होने वाले जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सोनू करमाली द्वारा किया गया. मौके पर रिसोर्स शिक्षक पावेल कुमार, राजेन्द्र कुमार, एमडीएम ऑपरेटर शाहनवाज अहमद, संकुल साधन सेवी धीरेन प्रजापति, सहित ओहदार, हीरू प्रजापति, बीआरपी प्रिया कुमारी, शारीरिक शिक्षक सोनू करमाली, रौशन करमाली, सतीश कुमार, प्रियंका कुमारी, बिनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, मदन कुमार, पप्पू कुमार सहित कई मौजूद थे.
इन खेलों का हुआ आयोजन
प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान 22 तरह के इवेंट्स का आयोजन किया गया. जिसमें 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी दौड़,100×4 रिले, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैबलीन थ्रो, गोला फेक, क्रिकेट, फुटबॉल शामिल था. इस दौरान बेहतर खेल का प्रदर्शन कर बच्चों ने शील्ड पर कब्जा जमाया.
प्रतियोगिता का परिणाम
अंदर-14 बालक 100 मी दौड
प्रथम : विक्की कुमार
द्वितीय : अनूप कुमार
तृतीय : दीपक कुमार
अंदर-14 बालक 600 मीटर दौड़
प्रथम: नैतिक कुमार
द्वितीय: आशीष कुमार
तृतीय: अनुज करमाली
अंदर -19 बालक 400 मीटर दौड़
प्रथम: अमृत कुमार
द्वितीय: विकास कुमार
तृतीय: मुकेश कुमार
अंदर-14 बालिका 600 मीटर दौड़
प्रथम: रुचि कुमारी
द्वितीय: प्रीति कुमारी
तृतीय: शिवानी कुमारी
अंदर-14 बालिका 100 मीटर दौड़
प्रथम : रिंकी कुमारी
द्वितीय : प्रिया कुमारी
तृतीय : दीपिका कुमारी
अंडर-17 बालिका 100 मीटर दौड़
प्रथम : सुषमा कुमारी
द्वितीय : साक्षी कुमारी
तृतीय : रिया कुमारी
अंडर-17 बालक 100 मीटर दौड़
प्रथम : राबीर
द्वितीय : राजदीप कुमार
तृतीय : प्रकाश कुमार
अंडर-19 बालिका 100 मीटर दौड़
प्रथम : निशा कुमारी
द्वितीय : सुनीता कुमारी
तृतीय : शालिनी कुमारी
अंडर -19 बालिका 400मीटर दौड़
प्रथम : सुनीता कुमारी
द्वितीय : सीता कुमारी
तृतीय : अंजली कुमारी
अंडर-19 बालक 100मीटर दौड़
प्रथम : सचिन कुमार
द्वितीय : प्रिंस नायक
तृतीय : अविनाश कुमार
अंदर 17 बालक 4×100
प्रथम : सुभाष मांझी
द्वितीय : अनुराग कुमार
तृतीय : प्रकाश कुमार
अंदर 19 बालक 4×100
प्रथम : विकास महतो
द्वितीय : पवन कुमार
तृतीय : अमृत महतो
अंदर 14 बालिका लांग जम्प
प्रथम : रुचि कुमारी
द्वितीय : खुशी कुमारी
तृतीय : तृप्ति कुमार
अंदर 14 बालक डिस्कस थ्रो
प्रथम : सैफी पारा
द्वितीय : शिवराज कुमार
तृतीय : मन्नू कुमार
अंदर 17 बालक डिस्कस थ्रो
प्रथम : अनुराग कुमार
द्वितीय : आर्यन केशरी
तृतीय : अजीम
Leave a Comment