Ramgarh : प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू गुरुवार को रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के दरबार पहुंचे. उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी छोटू पंडा ने पूजा कराई और रक्षासूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया. आदित्य साहू ने कहा कि पार्टी ने कहा कि पार्टी को पूरे प्रदेश में नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करूंगा.
इससे पूर्व रजरप्पा पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता व सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने आदित्य साहू को बुके व मां छिन्नमस्तिका का स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया. मौके पर जिला महामंत्री विजय जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, चंद्रशेखर चौधरी, संजय सिंह, कुन्टू बाबू, छोटन सिंह, दिलीप सिंह, दिनेश प्रसाद, उमेश प्रसाद, पंकज साह, महेंद्र प्रजापति, गणेश स्वर्णकार, बबलू साव, नरेश कुमार, संजय साह, मंशू बेदया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment