Search

रामगढ़ : छात्र परिषद चुनाव 2025–26 उत्साहपूर्वक सम्पन्न

Ramgarh : डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल एनटीएस बरकाकाना में सत्र 2025–26 के छात्र परिषद चुनाव बड़े ही उत्साह एवं लोकतांत्रिक माहौल में सम्पन्न हुए. विद्यालय परिसर में छात्रों, शिक्षकों एवं कार्यालय कर्मियों ने पूरे जोश के साथ मतदान में भाग लिया.

 

चुनाव में दो छात्र संगठनों स्टूडेंट्स सीनेट और यूथ यूनियन ने मुख्य पदों के लिए कड़ी टक्कर दी. हेड गर्ल पद के लिए वासी हैदर, अक्षिता कुमार और अल्का कुमारी उम्मीदवार थीं. वहीं हेड बॉय पद के लिए राजकुमार राउत और स्नेल कुमार ने चुनाव लड़ा. ओवरऑल सीसीए कैप्टन के लिए प्रिया रानी एवं आलिया खान और ओवरऑल स्पोर्ट्स कैप्टन के लिए अनय कुमार एवं रक्षा रानी प्रत्याशी थे.

 

गोपनीय मतदान प्रणाली के माध्यम से चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया गया. छात्रों ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान प्रभावशाली भाषण, नारे और नवीन विचार प्रस्तुत कर मतदाताओं का विश्वास जीतने का प्रयास किया.

 

विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने सभी उम्मीदवारों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp