Ramgarh : राज्य स्तरीय अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल, एनटीएस व बरकाकाना के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं. डीएवी स्कूल बरकाकाना के प्राचार्य मुस्तफा माजिद ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की है, यह हमारे विद्यालय की खेल संस्कृति और विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता का परिणाम है.
कराटे में अंडर-14 बालिका वर्ग में काश्वी मेहता व वेदिका अग्रवाल ने स्वर्ण, जबकि आयशा अहमद ने रजत पदक जीता है. इसी प्रकार अंडर-17 में आर्या प्रगति ने स्वर्ण, आयुषी वर्मा ने रजत व सोनल गुप्ता ने कांस्य पदक हासिल किया. अंडर-19 में रक्षा रानी व प्राची कुमारी ने स्वर्ण तथा आकांक्षा चौधरी ने कांस्य पदक जीता.
वहीं, कराटे अंडर-14 बालक वर्ग में आर्यन कुमार, आयुष कुमार, अक्षित शौर्य भारद्वाज, रितेश कुमार व अंश कुमार सिंह ने स्वर्ण, आदित्य राज सिंह ने रजत व नभ रावत ने कांस्य पदक जीता. अंडर-17 में राघव शाह ने स्वर्ण, आदित्य सिन्हा, आदित्य राय व अभिनव कुमार ने रजत पदक जीता. अंडर-19 में प्रणव भारती, अभिषेक जॉर्ज व ऋषभ देव प्रसाद ने स्वर्ण पदक जीता.
बॉक्सिंग में अंडर-17 बालिका वर्ग में अदिति कुमारी ने स्वर्ण व पलक सिंह ने रजत पदक जीता. अंडर-19 में सानू कुमारी ने स्वर्ण व रेखी कुमारी ने रजत पदक जीता. इसी प्रकार बॉक्सिंग अंडर-19 बालक वर्ग मं शिवम कुमार ने स्वर्ण, जबकि मयंक सिंह व ओम भारद्वाज ने कांस्य पदक जीता. अंडर-14 में असजद रजा, आयुष राज व अभिषेक प्रसाद ने स्वर्ण, ओमकार व अर्णव झा ने रजत तथा हिमांशु ठाकुर व तेजस वासुपल्ली ने कांस्य पदक जीता. अंडर-17 में लव राज भगत ने स्वर्ण, जबकि अकरम अंसारी, अभि ओझा, रुमित कुमार बेदिया व लक्ष राज भगत ने कांस्य पदक जीता.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment