Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को एक बार फिर से निशाने पर लिया है. कहा है कि हेमंत सरकार केंद्र से 1.36 लाख करोड़ रुपए तो मांगती है, लेकिन खुद केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 1.33 लाख करोड़ रुपए का हिसाब नहीं देती है.
मॉनसून सत्र के दौरान सदन में वित्त मंत्री ने विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश की. जिसके अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को विभिन्न योजनाओं के लिए 1 लाख 33 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र केंद्र को नहीं सौंपा है.
केंद्र से प्राप्त किसी भी अनुदान या सहायता राशि का पूरा हिसाब राज्य सरकार द्वारा केंद्र को देना अनिवार्य होता है. उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए बिना यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि राशि का सही ढंग से उपयोग हुआ है या नहीं. यह जनता का पैसा है, जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए आया है.
राज्य सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों-मंत्रियों के सुख सुविधा पर व्यर्थ करने के लिए नहीं. बाबूलाल ने सीएम से कहा कि पाई-पाई का हिसाब दीजिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment