Search

रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग संकाय में छात्रों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व

Ramgarh : राधा गोविंद विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों ने क्रिसमस पर्व हर्षोल्लासपूर्ण से मनाया. विभाग के होनहार छात्रों ने इस उत्सव को स्वयं आयोजित किया, जिसमें केक काटने, मोमबत्तियां जलाने, गेम्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे. 

 

छात्रों ने मिलकर विभाग को सजाया, क्रिसमस थीम का मॉडल तैयार किया और उत्सव की खुशियां साझा कीं. कार्यक्रम में केक काटने के साथ-साथ फोटो सेशन भी हुआ, जिसमें छात्रों ने अपने मित्रों और शिक्षकों के साथ यादगार पल कैद किए.

 

मोमबत्तियां जलाते हुए छात्रों ने "मेरी क्रिसमस" और "हैप्पी हॉलिडेज" के नारे लगाए. केक काटने के बाद उपहारों का आदान-प्रदान हुआ, जिसमें हैंडमेड गिफ्ट्स और चॉकलेट्स प्रमुख थे.

 

गीतों की धुन पर छात्रों ने डांस परफॉर्मेंस दी, जबकि गेम्स जैसे म्यूजिकल चेयर और एंकरिंग ने हंसी-खुशी का माहौल बनाया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में क्रिसमस कारोल्स और इंजीनियरिंग थीम पर आधारित स्किट्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

 

छात्रों ने बताया कि यह पर्व हमें एकता, भाईचारा और खुशियां सिखाता है. हमने इसे इंजीनियरिंग स्टाइल में मनाया—क्रिएटिव और एनर्जेटिक.

 

विश्वविद्यालय कुलाधिपति बी एन साह ने क्रिसमस एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. विभागाध्यक्ष डॉ. अवनीश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है. हमारे इंजीनियरिंग के भावी सितारों ने इस उत्सव को सफल बनाया.

 

मौके पर विश्वविद्यालय सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, इंजीनियरिंग संकाय सभी शिक्षकगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे. इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. अनुप कुमार, डॉ. विश्वदीपक कुमार, नीलकमल और मनोज करमाली का सराहनीय योगदान रहा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp