Search

रामगढ़: रामनवमी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सिकनी क्षेत्र का दौरा

Ramgarh: अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने शनिवार को सिकनी सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर दौरा किया. उनके साथ बीडीओ चितरपुर, सीओ चितरपुर और थाना प्रभारी रजरप्पा भी थे. उन्होंने चितरपुर प्रखंड अंतर्गत रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इसे भी पढ़ें-  NGO">https://lagatar.in/sc-upholds-validity-of-fcra-2020-amendment-in-foreign-funding-case-to-ngos-seals-modi-governments-decision/">NGO

को विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर   
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्षों और सदस्यों को शांतिपूर्ण व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रामनवमी जुलूस निकालने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत जुलूस निकालने का निर्देश दिया. उन्होंने किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर तुरंत उसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देने को कहा. इसके लिए 06553 222005 जारी कर दिया गया है. इसके अलावा नजदीकी थाना या अधिकारी को सूचना देने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp