Ramgarh : रामगढ़ जिले के लारी स्थित डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुकरीगढ़ा के डीएलएड (सत्र 2020-22) का छात्र रहे सूर्यदीप शिरोमणि ने जेएसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा पास की है. उनका चयन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में हुआ है. सूर्यदीप शिरोमणि की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर ने इन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
कई अन्य लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है. शुभकामना देने वालों में प्राचार्य डॉ सुशील कुमार उपाध्याय, नयन कुमार मिश्रा, डॉ अशोक राम, इंदु कुमारी झा, मुरारी कुमार दुबे, सुप्रिया बर्मन, वरूण कुमार, सुलेखा कुमारी शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment