Search

रामगढ़ : डीएवी बरकाकाना के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने बांटी मिठाइयां और पटाखे

  • नन्हें विद्यार्थियों ने भी मनाई दिवाली व छठ

Ramgarh : डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल एनटीएस बरकाकाना के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने दिवाली के पावन अवसर पर नजदीकी क्षेत्रों में जाकर वंचित वर्ग के लोगों के बीच पटाखे और मिठाइयां वितरित कीं. यह सेवा कार्य ‘असीमित’ समूह के बैनर तले किया गया, जो विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा संचालित है.

 

विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद के मार्गदर्शन में इस अभियान का उद्देश्य समाज में खुशियां बांटना और विद्यार्थियों में करुणा एवं सेवा की भावना विकसित करना रहा. प्राचार्य श्री मजीद ने कहा कि दिवाली केवल दीपों का त्योहार नहीं, बल्कि यह दूसरों के जीवन में उजाला फैलाने का भी अवसर है. ऐसे प्रयास बच्चों में संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं.

 

इसी क्रम में नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भी विद्यालय प्रांगण में उत्साहपूर्वक दिवाली और छठ पर्व का संयुक्त उत्सव मनाया. बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, दीप जलाए और पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर माहौल को आनंदमय बना दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp