Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर पटेल नगर के कोचीगढ़ा के समीप स्थित श्मशान घाट जाने के लिए रास्ता नहीं है. इससे नाराज पटेल नगर के ग्रामीणों ने कोचीगढ़ा स्थित निर्माणाधीन पुल के समीप वृद्ध महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया. काफी देर बाद ग्रामीण धान के खेतों से होकर शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे और अंतिम संस्कार किया. बताया जाता है चितरपुर-सिकनी मार्ग पर स्थित कोचीनाला में करोड़ों रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिस स्थान पर पुल का निर्माण किया जा रहा है, उसी के बगल से लोग श्मशान घाट जाते हैं. पुल का निर्माण होने से श्मशान घाट जाने वाला रास्ता बंद हो गया है.
ग्रामीणों ने संवेदक और निर्माण कार्य करा रहे मुंशी को पूर्व में ही श्मशान घाट तक जाने के लिए पहुंच पथ बनाने की मांग की थी. लेकिन मांग की अनदेखी कर पुल की ढलाई कर दी गई. बुधवार को पटेल नगर निवासी रिझू महतो की पत्नी रुपिया देवी (70 वर्ष) की मौत हो गई. ग्रामीण शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जा रहे थे. लेकिन रास्ता बंद होने के कारण ग्रामीणों ने विरोध किया और शव को रख कर प्रदर्शन किया. काफी देर बाद ग्रामीण कीचड़ और धान के खेतों से होकर शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे.
मौके पर कोलेश्वर महतो, ओमप्रकाश महतो, कार्तिक महतो, कृष्णा महतो, रामजीत महतो, मनोज महतो, विष्णु महतो, दिनेश किशोरिया, दिलीप महतो, लिलेश महतो, धर्मदेव महतो, गणेश महतो, उपेंद्र महतो, केश्वर महतो, बालेश्वर महतो, सुरेश किशोरिया, सूरज महतो, दिलीप महतो, मंशु महतो, गंशु महतो, बंधु चौधरी, बालदेव महतो, रवि चौधरी, गुरजलाल महतो आदि मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment