Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारीकला गांव में चोरों ने नवनिर्मित घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया. पीड़ित डमरू महतो ने इसकी लिखित शिकायत रजरप्पा थाना में की है. घटना शनिवार रात की है. थाने में दिए आवेदन में कहा है कि वे पुराने घर में सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने नवनिर्मित घर का ताला तोड़कर कीमती सामान की चोरी कर ली. रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे जब वे नए में घर पहुंचे तो गेट और दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर देखा कि कई कीमती सामान गायब हैं.
उन्होंने बताया कि चोरों ने घर से 35 हजार रुपये नकद, सबमर्सिबल मोटर (पूरा सेट), सैमसंग का टीवी, इन्वर्टर, सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, चांदी की चेन, लॉकेट व पायल की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. पीड़ित ने थाना प्रभारी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच- पड़ताल कर रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment