Ramgarh : बरकाकाना ओपी क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास स्थित संगीता ज्वेलर्स दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान का एस्बेस्टस शीट तोड़कर अंदर घुसे और चांदी का सेट सहित करीब 27 हजार रुपये का सामान लेकर चलते बने. दुकान मालिक को वारदात की जानकारी बुधवार की सुबह मिली. उन्होंने घटना की सूचाना बकाकाना ओपी को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोर को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है.
संगीता ज्वेलर्स दुकान रामगढ़-भुरकुंडा मुख्य मार्ग पर स्टेशन मोड़ के समीप है. बुधवार की सुबह दुकान मालिक ने जब दुकान का शटर खोला, तो उसके होश उड़ गए. एस्बेस्टस शीट टूटी हुई थी और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि पुलिस चोरों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment