Search

रामगढ़ : इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने किया था बचाव का प्रयास

Ramgarh: तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की मौत हो गई. घटना जिले के बोकारो मुख्य मार्ग के मुरुबंदा गांव के पास रविवार को हुई है. जहां तालाब में नहाने के दौरान डूबने से इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरूबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्र घूमने निकले थे. इस बीच मुरुबन्दा गांव स्थित तालाब में छात्र नहाने के लिए गए और डूबने लगे. स दौरान मुरुबंदा के समाजसेवी चित्रगुप्त महतो ने छात्रों को डूबते हुए देखा और उन्हें बताने के लिए कूदे. चित्रगुप्त महतो ने बताया कि डूबते हुए एक छात्र को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन तालाब गहरा होने की वजह से छात्र को नहीं बचा पाया. घटना की सूचना पाकर गांव के सैकड़ों लोग तलाब के समीप जुट गए. सभी ने डूबते हुए छात्रों को बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन तालाब ज्यादा गहरा होने की वजह से छात्रों को बचा नहीं पाए. सूचना पाकर रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इसे भी पढ़ें - Cyclone">https://lagatar.in/cyclone-asani-enters-bay-of-bengal-heavy-rain-alert-in-odisha-bengal-jharkhand-bihar-also-on-radar/">Cyclone

Asani की बंगाल की खाड़ी में इंट्री, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, झारखंड- बिहार भी जद में

कॉलेज के छात्र अक्सर गांव में घूमते रहते हैं - ग्रामीण

हादसे के बारे में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हमेशा कॉलेज परिसर से बाहर निकल कर गांव में घूमते रहते हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं होता, यह घटना कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है. मृतकों की पहचान बोकारो के अंकित कुमार, गिरिडीह के अभिषेक कुमार और धनबाद के कतरास के रोहन मालाकार के रूप में हुई है. तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज मुरुबन्दा में इलेक्ट्रिशियन की पढ़ाई कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, तीनों छात्र तालाब में नहाने के लिए उतरे थे. तीनों छात्रों को तैरना नहीं आता था.इस वजह से तीनों छात्र तालाब में डूब गए. इसे भी पढ़ें - मोदी">https://lagatar.in/modi-governments-reply-in-supreme-court-said-there-is-no-need-to-reconsider-the-sedition-law/">मोदी

सरकार का सुप्रीम कोर्ट में जवाब, कहा, राजद्रोह कानून पर पुनर्विचार की जरूरत नहीं
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp