Ramgarh : रामगढ़-बोकारो मार्ग (एनएच 23) पर मारंगमरचा स्थित बाबा भंडारी होटल के समीप सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई. घटना गुरुवार रात की है. मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे एक एलपी ट्रक (जेएच 02 एजेड 0821) का चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर खाना खाने के लिए होटल के अंदर चला गया. इसी बीच एक रामगढ़ से गोला की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर (जेएच 02 एजेड 4332) होटल के समीप खड़े ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में ट्रेलर के चालक की मौत हो गई. चालक की पहचान रमेश महतो के रूप में की गई. वह पतरातू के डूडगी निवासी स्व. महावीर महतो का पुत्र था.
सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना के एसआई संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
घर का अकेला कमाऊ शख्स था रमेश
ट्रेलर का चालक रमेश महतो घर का अकेला कमाऊ शख्स था. घर में बूढ़ी मां, पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घर की माली हालत काफी खराब है. आजसू के छात्र नेता राजेश महतो ने जिला प्रशासन से उसके परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment