Search

रामगढ़: चितरपुर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौके पर मौत, एक घायल

Ramgarh: जिले के चितरपुर स्थित काली चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सवार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक चला रहे मनीष कुमार अग्रवाल (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार उनके भाई आशीष अग्रवाल मामूली रूप से घायल हो गए. घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे के करीब हुई.

 

मिली जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार अग्रवाल अपने भाई आशीष अग्रवाल के साथ गोला जा रहे थे. दोनों भाई कपड़े का व्यापार करते थे और कपड़े बेचने के लिए गोला की ओर रवाना हुए थे. मनीष अग्रवाल रामगढ़ के निवासी थे.

 

हादसे की सूचना पर रजरप्पा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, ट्रक गोला की ओर जा रहा था, जब उसने बाइक को टक्कर मारी. दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल का नंबर JH24C7601 और ट्रक का नंबर JH09BL6322 है. पुलिस ने ट्रक को गोला थाना क्षेत्र में पकड़ लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

Uploaded Image
स्थानीय लोगों ने काली चौक पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि इस चौक पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं, इसलिए यहां ब्रेकर लगाने की आवश्यकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp