Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक 12 चक्का ट्रक जब्त किया है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. रामगढ़ एसपी को गुप्त सूचना मिली कि एक 12 चक्का ट्रक रामगढ़ से हजारीबाग की ओर जा रहा है, जिसमें अवैध कोयला लोड होने की संभावना है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बीस माइल के समीप वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान 12 चक्का ट्रक आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया. तभी चालक ट्रक को करीब 100 मीटर पहले ही रोक दिया और भाग निकला. ट्रक पर करीब 30 टन अवैध कच्चा कोयला लदा था. पुलिस ने ट्रक में बैठे एक व्यक्ति को पकड़ लिया.
पूछताछ में उसने खुद को ट्रक का मालिक बताया. कोयले से संबंधित कागजात मांगे जाने पर वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद पुलिस ने कोयला सहित ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं, ट्रक मालिक राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के भोलूबांध का रहने वाला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment