Ramgarh : जेएसएसी सीजीएल परीक्षा में सफल हुए बरकाकाना क्षेत्र के दो अभ्यर्थियों विनय कुमार अग्रवाल व नागेंद्र महतो का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ है. दोनों का श्री नारायण उच्च विद्यालय, बरकाकाना से गहरा संबंध है. विनय कुमार अग्रवाल श्री नारायण उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हैं, जबकि नागेंद्र महतो श्री नारायण उच्च विद्यालय का पूर्व छात्र रहे हैं.
विनय कुमार अग्रवाल वर्ष 2014 में नागेंद्र महतो के क्लास टीचर थे. दोनों सफल अथ्यर्थियों को पिछले मंगलवार को रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपा था. दोनों की सफलता पर क्षेत्र के नुपूर भट्टाचार्य, नीरज पाठक, प्रताप रंजन सिंह, मुनिता कच्छप, कैलाशप्रसाद, शैलेश साहू, सरफराज अहमद, पूनम अग्रवाल, शिव वचन महतो, मुकुल प्रसाद, आलोक मिश्रा, विजेंद्र सिंह, नरेश महतो, मिथुन महतो, अखिलेश महतो आदि ने बधाई दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment