Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने पांडेय गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी अजय कुमार ने बताया कि पतरातु थाना क्षेत्र के ग्राम साकुल स्थित आम बगीचा से संगठित अपराध से जुड़े पाण्डेय गिरोह के दो सदस्यों को हथियार के साथ पकड़ा गया. ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.
पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इरफान उर्फ रेहान उर्फ छोटू और राजेश साव बताया. तलाशी लेने पर उनके पास से 7.65 एमएम लोहे का लोडेड देशी पिस्टल-01, जिसे अनलोड करने पर 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस-01 और मोबाइल बरामद किया गया, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया.
पुरानी रंजिश में हमले की साजिश
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने बताया वे संगठित अपराध से जुड़े पाण्डेय गिरोह के सदस्य हैं. उन्होंने खुलासा किया कि 14 अक्टूबर को शाम के वक्त पतरातु ब्लॉक निवासी स्व० जुगेश राम के बेटे विशाल राम का राजेश साव के भतीजा आकाश कुमार के साथ वॉलीबॉल खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था. गिरफ्तार अभियुक्त आकाश कुमार के साथ हुए इस झगड़े का बदला लेने और पाण्डेय गिरोह का दहशत कायम रखने के लिए देर रात्रि में जानलेवा हमला करने का सभी अपराधी योजना बना रहे थे.
Leave a Comment