Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर जिले में अवैध खनन व परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार जांच अभियान चला रहा है. जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित बोरोबिंग चेक पोस्ट पर जांच अभियान के दौरान नयामोड की ओर से आ रहे अवैध बालू लदे दो हाइवा को रोका गया. जांच में दोनों हाइवा पर 600-600 घनफुट बालू लदा पाया गया. दोनों वाहनों के पास बालू से संबंधित चालान नहीं था.
टीम ने जब JIMMS Portal पर जांच की, तो वहां भी उक्त हाइवा के लिए बालू से संबंधित चालान निर्गत नहीं था. जिससे स्पष्ट हुआ कि दोनों हाइवा पर अवैध बालू लोड कर ले जाया जा रहा था. टीम ने दोनों हाइवा को जब्त कर लिया. इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी ने दोनों हाइवा के मालिक, चालक व अन्य खिलाफ रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment