Search

रामगढ़ः पटेल के 150वें जयंती वर्ष पर निकला यूनिटी मार्च, सांसद-विधायक हुए शामिल

Ramgarh : लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर रामगढ़ जिले में सोमवार को विकसित भारत पदयात्रा व सरदार @150 यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन किया गया. इससे पूर्व रामगढ़ कॉलेज के मल्टीपरपज हॉल सभागार में समारोह का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे. 


स्वागत भाषण मेरा युवा भारत के नितेश कुमार मोदी ने दिया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि देश की एकता और अखंडता सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व की ही देन है. हमें संकल्प लेना चाहिए कि राष्ट्र पहले, उसके बाद हम स्वयं. देश के स्वाधीनता संग्राम से लेकर आजादी तक  कई महापुरुषों ने अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने विद्यार्थियों से कड़े इरादे और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सीख दी. छात्रा चित्रा, तान्या व सिया ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया.


यूनिटी मार्च में दिखा युवाओं का उत्साह 


जिला स्तरीय यूनिटी मार्च की शुरुआत रामगढ़ कॉलेज से हुई, जो डिवाइन ओंकार मिशन स्कूल, टायर मोड़, पटेल चौक होते हुए वापस कॉलेज परिसर आकर संपन्न हुआ. मार्च में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया. इसमें महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज, रामशोभा बीएड कॉलेज, मैक्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग व राधा गोविंद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, स्वयंसेवी युवा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp