Search

रामगढ़ : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Ramgarh : सोमवार को सीएम एसओई गर्ल्स स्कूल रामगढ़ में जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार की देखरेख में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय क्विज, चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रखंड से 18 बालक और 18 बालिका वर्ग के प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए.

 

जिसमें क्विज प्रतियोगिता में ओलंपिक इतिहास और भारत की उपलब्धि पर चित्रांकन प्रतियोगिता में स्वस्थ शरीर स्वस्थ जीवन और भाषण प्रतियोगिता में मेजर ध्यानचंद जी के जीवनी पर प्रतियोगिता किया गया. 

 

क्विज प्रतियोगिता 

बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ की खुशनुमा परवीन, दूसरा स्थान झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी की सुलेखा कुमारी और तीसरे स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी गोला की डिंपल ज्योति रही. 

 

बालक वर्ग में प्रथम स्थान आरएमएलएस हाई स्कूल बोंगाहारा मांडू का लव कुश कुमार यादव. द्वितीय- उत्क्रमित हाई स्कूल लपंगा भुरकुंडा पतरातु के कनिष्क कुमार. तीसरे स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमीर दुलमी से आदित्य कुमार विजेता रहा.

 

भाषण प्रतियोगिता 

बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पीएम श्री उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट चितरपुर से पल्लवी कुमारी. दूसरे स्थान पर पब्लिक हाई स्कूल कुजू मांडू की खुशी नाज और तीसरे स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ की कुसुम कुमारी बनी. 

 

वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांदी हिंदी गोला का दीपक कुमार. दूसरे स्थान पर सौंदा दी पतरातू उच्च विद्यालय से आयुष कुमार और तीसरे स्थान पर स प्लस टू हाई स्कूल मांडू से आशीष रविदास रहा.

 

चित्रांकन प्रतियोगिता 

बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नवप्राथमिक विद्यालय बांसगड़ी पतरातू से सुलेखा कुमारी. दूसरे स्थान पर पीएम श्री उच्च विद्यालय रायपुर प्रोजेक्ट से दुर्गा करमाली और तीसरे स्थान पर पीएम श्री उच्च विद्यालय कुलही दुलमी प्रखंड से बॉबी कुमारी रही.

 

बालक वर्ग से प्रथम स्थान

उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी गोला से कृष्ण कुमार. दूसरे स्थान पर एनपीएस बोंगाहारा पतरातू से पीयूष कुमार और तीसरे स्थान पर प्राथमिक विद्यालय गोलपर रामगढ़ से शिवजीत कुमार रहा.

 

सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी सुलोचना कुमारी एपीओ कुमार राज और सभी प्रतियोगिता के निर्णायकों के द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सभी को पुरस्कृत किया. बीईईओ सुलोचना कुमारी ने विजेता और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दिए है.

 

उन्होंने कहा कि तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागीयो को राज्य स्तरीय भाषण, क्विज और चित्रांकन प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या पूनम अग्रवाल, तजिंदर कौर, कविता करमाली, स्वर्णालता कुमारी, ज्ञानेश्वर पांडे, शिशुपाल दांगी, लक्ष्मी कुमारी, सुनीता कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp