Ramgarh : सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता अभियान का समापन शनिवार को हुआ. समापन समारोग रजरप्पा ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया, जिसमें अभियान के दौरान हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं व गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिताओं डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, आरबी प्लस-टू हाई स्कूल, अपग्रेडेड हाई स्कूल रजरप्पा व कन्या मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विजेता बने.
रजरप्पा क्षेत्र के नोडल अधिकारी (सतर्कता जागरूकता) आशीष झा ने कहा कि इस बार सतर्कता जागरूकता अभियान का उद्देश्य केवल कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसमें स्थानीय समुदाय और क्षेत्रीय विद्यालयों को भी शामिल किया गया. अभियान में 3000 से अधिक लोगों तक सतर्कता का संदेश पहुंचाया गया. इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधरोपण सहित अन्य गतिविधियां हुईं. समापन समारोह में महाप्रबंधक (उत्खनन) एसके सिन्हा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक एसके शर्मा, स्टाफ ऑफिसर (एचआर) रमानुज प्रसाद, स्टाफ ऑफिसर (सेफ्टी) एसके चौधरी, एरिया सेल्स मैनेजर बैद्यनाथ सहित सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment