Search

रामगढ़ : ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ में ग्रामीणों को दी जा रही CPR और फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग

Ramgarh :  रामगढ़ में इन दिनों आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को सीपीआर (CPR) और फर्स्ट ऐड देने की ट्रेनिंग दी जा रही है. सेविकाएं और आपदा मित्र गांव–गांव जाकर लोगों को समझा रहे हैं कि अचानक दुर्घटना होने पर या मेडिकल सुविधा तुरंत न मिलने पर किस तरह किसी की जान बचाई जा सकती है.

 

लोगों को बताया जा रहा है कि अगर समय पर सीपीआर दे दिया जाए या सामान्य फर्स्ट ऐड कर दिया जाए, तो घायल व्यक्ति की हालत काफी हद तक सुधर सकती है. इसी के लिए आपदा मित्र टीम नुक्कड़ नाटक के जरिए भी ग्रामीणों को जागरूक कर रही है.

Uploaded Image

 

समय पर सही कदम नहीं उठाने पर चली जाती है जान

अक्सर जानकारी की कमी के कारण लोग ऐसे मौके पर सही कदम नहीं उठा पाते और कई बार किसी की जान नहीं बच पाती. इसलिए सरकार और प्रशासन का यह प्रयास ग्रामीण इलाकों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहा है. थोड़ी-सी ट्रेनिंग और सही समय पर किया गया फर्स्ट ऐड किसी की जिंदगी बचा सकता है. इसी संदेश को पहुंचाने के लिए यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp