Ramgarh : सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के वेश वर्कशॉप का ग्रामीणों ने शनिवार को घेराव कर दिया. कोइहारा गांव के सैकड़ों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सुबह करीब 6 बजे वेश वर्कशॉप के गेट पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. सड़क को भी पूरी तरह से जाम कर दिया. चक्का जाम होने से सीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप रही. कंपनी का उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ, जिससे कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.
ग्रामीण बिजली की कटौती, पानी की समस्या दूर करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक चक्का जाम रहेगा. चक्का जाम की सूचना पर पीओ ललन कुमार राय, मैनेजर श्रवण कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगो पर अड़े रहे.
रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार भी पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रबंधन से बात कर जल्द ही सारी मांगे पूरी करने की पहल की जाएगी. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. विरोध करने वालों में चितरंजन महतो, गणेश महतो, वार्ड सदस्य बबिता देवी, संजय मुंडा, अर्जुन महतो, कुलदीप कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार, संतोष मुंडा, ओमप्रकाश महतो, बबिता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment