Ramgarh : रामगढ़ जिले की चितरपुर पश्चिमी व चितरपुर दक्षिणी पंचायत में कांग्रेस के सृजन कार्यक्रम के तहत पंचाचत कमेटी का गठन किया गया. दोनों पंचायतों की कमेटी में 12-12 सदस्यों को चुना गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी शरीक हुईं. विशिष्ट अतिथि के तौर पर पार्टी के रामगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, 20 सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह व चितरपुर प्रखंड पर्यवेक्षक दिनेश मुंडा मौजूद थे. विधायक ममता देवी ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन की मजबूती का कार्य करें.
चितरपुर पश्चिमी पंचायत कमेटी में अध्यक्ष मोफिजुल इस्लाम, उपाध्यक्ष अमित नायक और सफीक अली, महासचिव राजकुमार नायक, नरेश नायक, टिंकू नायक कासु नायक, इफ्तेखार अहमद, मिनहाज उल इस्लाम, असगर अली, आरजू व मंजू देवी का चयन किया गया है. वहीं, दक्षिणी पंचायत कमेटी में अध्यक्ष फलाउद्दीन, उपाध्यक्ष नजरुल हसन व अंजुम परवेज, महासचिव अयाज अहमद, साजिद अहमद, सफदर करीम, वसीम हुसैन, मो जाहिद, सुमैया खातून, सिफतुल्लाह व शिवगत उल्लाह को चुना गया. विधायक ममता देवी ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर व माला पहनकर सम्मानित किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment