Ramgarh: रामगढ़ के मुरपा स्थित श्रीराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुए विस्फोट की घटना में मृत और घायल मजदूरों के परिजनों को प्रबंधन मुआवजा नहीं दे रहा है. प्रबंधन के रवैये से क्षुब्ध लोगों ने कंपनी का गेट दो दिन से जाम कर रखा है. लेकिन उनकी कोई सुन नहीं रहा. रामगढ़ जिला प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है.
जानकारी के मुताबिक, 22 सितंबर की सुबह फैक्ट्री में विस्फोट की घटना हुई. इस दुर्घटना में वहां काम कर रहे कर्मचारी नेतलाल ठाकुर की मौत हो गयी, जबकि कई कर्मचारी घायल हो गए. एक घायल कर्मचारी अब्दुल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वह व उनके साथी बुरी तरह झुलस गये हैं. सभी का इलाज रामगढ़ के ही प्राइम अस्पताल में चल रहा है. अब्दुल का इलाज रांची के देवकमल अस्पताल में चल रहा है.
मजदूरों व उनके परिजनों की मांग है कि मृत कर्मी के परिजन को एक करोड़ रुपये का मुवाजा दिया जाये. साथ ही एक आश्रित को नौकरी व पत्नी को पेंशन दी जाये. कर्मचारी व उनके परिजनों की मांग है कि दुर्घटना में घायल मजदूरों को भी मुआवाज दिया जाये.
परिजन राजू मरांडी ने बताया कि बस्ती के युवक यहां काम करते थे. कई घायल हैं. कंपनी मुआवजा देने को लेकर गंभीर नहीं है. जो घायल हैं, वह भी कुछ दिनों तक काम नहीं कर पायेंगे. उन्हें भी मुआवजा मिलना चाहिए. कंपनी की तरफ से कोई बात की नहीं जा रही है. पुलिस प्रशासन भी प्रबंधन पर दबाव नहीं बना रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment