Simdega : कोलेबिरा में मिख्य सड़क पर सोमवार शाम से लगा भीषण जाम मंगलवार तक जारी है. शाम 7 बजे से शुरू हुआ जाम समाचार लिखे जाने तक नहीं नहीं खुल सका था. जाम के कारण कोलेबिरा से होकर सिमडेगा, बानो, रांची व गुमला मार्ग पर जाने वाले वाहनों का परिचालन बाधित है.
जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. यात्री हलकान हैं. स्थानीय लोगों को भी आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि सड़क पर छोटे-बड़े गड्ढों व खराब यातायात प्रबंधन के कारण बार-बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन अब तक राहत नहीं मिल पाई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment