Search

रामगढ़ः टाउन हॉल में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 पर कार्यशाला आयोजित

Ramgarh : रामगढ़ समाहरणालय परिसर स्थित टाउन हॉल में बुधवार को पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 विषय पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में डीडीसी आशिष अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को सूचकांक के मानकों व पंचायतों के विकास की कार्ययोजना की जानकारी दी.


डीडीसी आशिष अग्रवाल ने सभी मुखिया व पंचायत सचिवों से कहा कि कार्यशाला में दी जा रही जानकारियों को अच्छे से समझ कर अपनी-अपनी पंचायत में ठीक से लागू कराएं. विकास कार्यों को रैंकिंग डेटाबेस में अपडेट करें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे. इसके लिए कार्ययोजना तैयार करें. बेहतर कार्यों को पोर्टल पर अपलोड करें.


जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक पंचायतों की प्रगति और कार्यक्षमता मापने का माध्यम है. इसके जरिए पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, स्वच्छता, आजीविका एवं सुशासन जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा. मास्टर ट्रेनर और जिला परियोजना प्रबंधक चंचल लिंडा ने सूचकांक 2.0 की कार्यप्रणाली, डेटा संकलन व मूल्यांकन की प्रक्रिया की जानकारी दी. कार्यशाला में बीडीओ, जिला परिषद उपाध्यक्ष. जिप सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव सहित सभी प्रखंडों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp