Search

रामगढ़ः लारी के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

गोपाल कसेरा की फाइल फोटो.

Ramgarh : रामगढ़-बोकारो मार्ग पर लारी पनशाला के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान लारीकलां निवासी गोपाल कसेरा (45 वर्ष) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, गोपाल कसेरा ऑटो पर सवार होकर रामगढ़ से अपने घर लारीकलां लौट रहा था. लारी पनशाला के समीप ऑटो रुकने पर वह उतरने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.


  स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही घर पहुंचा, परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया. शनिवार को ही जमुनिया नाला में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. गोपाल कसेरा घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह चालक का काम कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था. परिवार में अपने पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र है. मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर नायक ने परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp