Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बुध बाजार के समीप रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक राजकुमार महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, राजकुमार महतो निजी काम से सुथरपुर की ओर जा रहा था. रास्ते में किसी वाहन ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था.
जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों के साथ रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग (एनएच) को बुध बाजार के समीप शव रखकर जाम कर दिया. जाम के चलते एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार व रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बाद में मुआवजा देने के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा. इस दौरान सुबह छह बजे से तीन घंटो तक सड़क जाम रही. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment