Ramgarh: जिले के भुरकुंडा मेन रोड पर सड़क जाम हटाने के दौरान पुलिस की कार्रवाई में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तुरंत भुरकुंडा स्थित सीसीएल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घटना मंगलवार की है. मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना भुरकुंडा मेन रोड पर करीब तीन बजे हुई, जब वहां सड़क जाम लगा हुआ था. जाम के दौरान एक स्कूल बस के ठीक सामने वैगन-आर कार खड़ी थी, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था. जाम की सूचना मिलते ही भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता मौके पर पहुंचे.
बहस के बाद थाना प्रभारी ने उठाया डंडा
जाम हटाने के क्रम में, थाना प्रभारी ने वैगन-आर के चालक एमआर अतुल कुमार सिंह से बात की. इसी दौरान अतुल कुमार सिंह और थाना प्रभारी के बीच जमकर बहस हो गई. बहस बढ़ने पर, आरोप है कि थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने अपना डंडा चला दिया. डंडे की चोट सीधे अतुल कुमार के सिर पर लगी, जिससे उनका सर फट गया और वे घायल हो गए.
पुलिस ने ही कराया घायल का इलाज
घटना के बाद, भुरकुंडा पुलिस ने घायल अतुल कुमार सिंह को तुरंत उठाया और उनका प्राथमिक उपचार सीसीएल अस्पताल में करवाया. अस्पताल में इलाज के बाद अतुल कुमार सिंह को थाना ले जाया गया, जहां अतुल कुमार और थाना प्रभारी के बीच एक बार फिर बहस हुई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment